नई दिल्ली : कश्मीर में हुए आतंकी हमले का बदल लेने के लिए भारतीय जवान पाकिस्तान में घुस कर मारे या नहीं, इस बात फैसला आज होने वाला है। उरी हमले को लेजर राजनाथ सिंह ने आज दस बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
इसे भी पढ़िए-कश्मीर में 12 साल बाद BSF की वापसी
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में यूनिट पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सेना अब पाकिस्तान से लगती 778 किलोमीटर लंबी एलओसी सीमा पर अपना रुख कड़ा करने की तैयारी में है।भारतीय सेना एलओसी पर तोपों की तैनाती और अन्य ऑपरेशन्स को मंजूरी देने की मांघ कर सकती है। यही नहीं भारतीय सुरक्षा बलों का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि सरकार सीमा पार हमलों पर भी विचार करे। सुरक्षा बलों का मानना है कि सरकार को पाकिस्तानी सीमा के भीतर सीमित, लेकिन कड़े हमले करने की अनुमति देने पर विचार करना चाहिए। उड़ी हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 10 बजे एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है।
अगले पेज पर पढ़िए- बदला लेने के लिए भारत के पास है और कौन कौन से ऑप्शन्स
इसे भी पढ़िए- खबर जिसका 70 साल से इंतज़ार था – अब पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराएंगे मोदी