ट्रेन में बम की अफवाह से यात्रियों में मचा हड़कंप

0

कोलकाता। न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल को आज गुरुवार को दांकुनी स्टेशन पर उस समय रोका दिया गया जब एक यात्री ने उसकी सीट के नीचे एक लावारिस बैग की जानकारी दी। यात्री को इस बैग में बम होने की आशंका थी।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन के आगे कूदा युवक, तमाशबीन बने रहे लोग

पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसी थ्री टियर कोच संख्या बी 2 की एक यात्री ने ट्रेन के सियालदाह स्टेशन से रात दस बजकर पांच मिनट पर निकलने के बाद रेलवे पुलिस को जानकारी दी कि उसकी सीट के नीचे एक लावारिस बैग है और उसे इसमें बम होने की आशंका है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- कोबरापोस्ट का खुलासा- ‘ऑपरेशन शुद्धीकरण’ - RSS करा रहा है बड़े पैमाने पर बच्चों का धर्मांतरण

प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन को दांकुनी स्टेशन पर रोका गया। खोजी कुत्तों और बम निष्क्रिय दस्ते को बुलाया गया और जांच के बाद इसमें कोई बम नहीं मिला।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में 'आप'! ACB ने शुरू की PWD स्कैम की जांच, तीन मामलों में अलग-अलग FIR दर्ज