तेन्दुलकर ने की फेडरर की तारीफ, कहा काबिल-ए-तारीफ है उनका हौसला

0

स्विस स्टार रोजर फेडरर के जज्बे और आखिर तक हार नहीं मानने की,भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने आज जमकर तारीफ करते हुए उनको शुभकामनाएं दी। फेडरर ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में आज पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी करके क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।

इसे भी पढ़िए :  जब भी भारत से खेलने की योजना बनाते हैं कुछ हो जाता है: PCB

तेंदुलकर ने इस मैच के बाद ट्वीट किया, ‘‘पहले दो सेट गंवाने और फिर अपनी सर्विस पर 0-40 से पिछड़ने के बाद आपकी जबर्दस्त वापसी देखी। बेहतरीन वापसी और शानदार जज्बा। रोजर फेडरर आपको शुभकामनाएं। ’’

इसे भी पढ़िए :  चीन ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में चीनी दीवार तोड़ेंगी पीवी सिंधू?

आपको बता दें कि तेंदुलकर अभी लंदन में हैं,जहां उन्होंने अपने बायें घुटने का आपरेशन करवाया है।