क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नानी के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर पुर्तगाल यूरो कप के फाइनल में पहुंच गया है। बुधवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने वेल्स को 2-0 से शिकस्त दी।
पुर्तगाल की जीत में अहम भूमिका निभाई टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ओर नानी ने। पहला हाफ खत्म होने तक कोई भी गोल नहीं हुआ था, लेकिन स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने खेल के 50वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई और 3 मिनट बाद ही यानी खेल के 53वें मिनट में नानी ने अपनी टीम के लिए एक अहम गोल दागा। इस मैच में गोलकर रोनाल्डो ने मिशेन प्लाटिनि के यूरो कप में 9 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
इस हार के साथ ही वेल्स का 50 सालों में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। पुर्तगाल इससे पहले 2004 में यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन ग्रीस ने वो मुकाबला जीत लिया था।
कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास इस बार एक अच्छा मौका है अपनी टीम को ये खिताब जिताने का। पुर्तगाल की फाइनल में टक्कर फ्रांस और जर्मनी के बीच होने वाले विजेता टीम से होगी।