अब गोवा में भी दिखेगा फीफा वर्ल्ड कप अंडर-17 का रंग

0
फीफा वर्ल्ड

गोवा को 2017 में होने वाले अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए चुना गय है। कोच्चि और नवी मुंबई के बाद गोवा तीसरा मेजबान बन गया है। शनिवार को फुटबॉल की विश्व संस्था के उच्च स्तरीय दल से हरी झंडी मिल गई। फीफा के 13 सदस्यीय दल ने स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के साथ मिलकर मुआयना करने के बाद ये घोषित किया।

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकार भी भारतीय फिल्मों के समर्थन में उतरे!

फीफा के मेंबर्स ने दौरे में जांच किया कि गोवा 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप के मैचों की मेजबानी और ट्रेनिंग सत्र के लिए तैयार है या नहीं। इस दौरे के बाद एलओसी और फीफा के विशेषज्ञों ने काम पर संतोष व्यक्त की। इसके बाद गोवा को फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए कोच्चि और नवी मुंबई के साथ तीसरा स्थल बन गया।

इसे भी पढ़िए :  कोलंबो टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात

प्रोजेक्ट लीडर ट्रेसी लू ने कहा कि हमने इससे पहले फरवरी में यहां दौरा किया था। अंतिम छह महीनों में यहां काम में जबरदस्त सुधार दिखा है। स्टेडियम एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (एएफसी) अंडर-16 चैंपियनशिप के दौरान भी टेस्ट किया गया था। जांच के दौरान ये रहे मौजूद इवेंट के दौरान गोवा के खेलमंत्री रमेश तवाड़कर, एआईएफएफ के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास डेंपो, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य मौजूद रहे। अब रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की जांच होगी।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा सरकार ने अभी तक नहीं दी इनाम की राशि, क्या मीडिया के लिए थीं घोषणाएं- साक्षी मलिक