बॉलिवुड की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का रास्ता साफ करते हुए राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र् नवनिर्माण सेना ने तीन शर्तों को रखकर फिल्म की रीलीज में बाधा डालने का फैसला वापस ले लिया। ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्म में लेने वाले फिल्म मेकर्स को पेनल्टी के रूप में पांच करोड़ रुपये देने होंगे, जिसके बाद पूर्व एयर वाईस मार्शल ने ट्वीट करके उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
यह पैसा आर्मी वेलफेयर फंड में जाएगा। साथ ही फिल्म शुरू होने से पहले उरी के शहीदों के नाम दिखाने की शर्त भी रखी गई। लेकिन सेना इस विवाद में खुद को घसीटे जाने से नाराज है। सेना के कई कार्यरत और रिटायर्ड अधिकारियों ने प्रोड्यूसर्स से पैसा लेने पर आपत्ति जताई है। पूर्व एयर वाईस मार्शल ने कहा कि सेना किसी राजनीतिक दल या धर्म से नजदीकी नहीं रखती है। वह पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष और तटस्थी है। सेना का नाम लेकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए
I served four decades in uniform- and never did I live on extorted money. What’s this happening in my country???? @PMOIndia @manoharparrikar https://t.co/tB2wj4Kxqw
— Manmohan Bahadur (@BahadurManmohan) 22 October 2016
Why should the Armed Forces be made a part of this extortion? By accepting this money they would become a ‘receiver’ of tainted money @adgpi https://t.co/tB2wj4Kxqw
— Manmohan Bahadur (@BahadurManmohan) 22 October 2016
पूर्व एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस बारे में पांच ट्वीट किए। बहादुर ने लिखा कि मैंने 40 साल तक यूनिफॉर्म में देश की सेवा की है और मैं कभी जबरदस्ती छीने गए पैसों पर नहीं जिया। मेरे देश में क्या हो रहा है।
Indian Armed Forces cannot, and SHUD NOT, become crutches 4pol ambitions. Unfortunately, this is the trend seen in recent past. Stay away pl https://t.co/BBkujRETja
— Manmohan Bahadur (@BahadurManmohan) 22 October 2016
Is Raj Thackeray the Government or a …..? Lets b clear. As @ShekharGupta has twted, its constitutional breakdown- taking a Mr Nobody’s ok https://t.co/KzANTwIFVM
— Manmohan Bahadur (@BahadurManmohan) 22 October 2016
सुरक्षाबलों को जोर जबरदस्ती का हिस्सा क्यों बनाया जाए? इस पैसे को स्वीतकार कर वे काली कमाई लेने वाले बन जाएंगे। तीसरे ट्वीट में लिखा कि भारतीय सुरक्षाबलों को राजनीतिक महत्वानकांक्षा के लिए बैशाखी नहीं बनाया जा सकता और नहीं बनना चाहिए। दुर्भाग्यम की बात है कि हाल के दिनों में यह ट्रेंड दिखा है। इससे दूर रहिए। क्या् राज ठाकरे सरकार है। यह साफ होना चाहिए। जैसा कि शेखर गुप्ता ने ट्वीट किया कि यह संवैधानिक कमी है।
Army never doubts the love n sentiment of countrymen behind contributions to its welfare fund. From now on…? #RajThackeray ‘s extortion.
— Manmohan Bahadur (@BahadurManmohan) 22 October 2016
पूर्व एयर वाईस मार्शल मनमोहन बहादुर ने आगे लिखा कि सेना अपने वेलफेयर फंड में देश के लोगों के योगदान के प्रेम और भावनाओं पर कभी शक नहीं करती। राज ठाकरे जबरदस्ती कर रहे हैं। इससे पहले राज ठाकरे ने करण जौहर की फिल्मी की रीलीज रोकने की धमकी दी थी। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ जाने की धमकी दी थी। इसके बाद मुकेश भट्ट के नेतृत्वा में प्रोड्यूसर्स महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। जिसके बाद उन्हें पूर्णतया सुरक्षा का वादा किया गया है।