नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका ने मछुआरों के मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने के प्रयास में दोनों देशों के मत्स्य मंत्रियों के बीच जल्द एक बैठक पर सहमति जताई।
सूत्रों ने आज कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और यहां आए श्रीलंका के विकास रणनीति एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मलिक समरविक्रम के बीच इस विषय में चर्चा हुई। समरविक्रम चार जुलाई से दोदिवसीय दौरे पर यहां आए हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘स्वराज ने फरवरी 2016 में संयुक्त आयोग की बैठक की सिफारिश के अनुसार मछुआरों के मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने की शीघ्रता पर जोर दिया।’’