फिल्म ‘टोटल धमाल’ से संजू बाबा करेंगे बॉलीवुड में वापसी

0

एक्टर संजय दत्त तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद के बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है । संज़य धमाल सीरीज़ के तीसरे पार्ट में ऩजर आएगे । बताया जा रहा है कि इंद्रा कुमार अगले साल से फ़िल्म की शूंटिग में लग जाऐगे ।

इसे भी पढ़िए :  कौए की चालाकी देख इंसान भी दंग

फ़िलहाल इंद्रा फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन में व्यस्त है । इंद्रा ने बताया की वो इस रोल के लिए तीन साल से संजय का इंतज़ार कर रहे थे । बता दे कि संजय इस फ़िल्म धमाल के पहले भागों में भी मुख्य किरदार निभा चुके है । संजय तीन साल के बाद जेल से बाहर आए है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग शुरू , एक्ट्रेस मौनी रॉय और सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म में आएंगे नजर

साल पहले गैरकानूनी तरीके से राइफ़ल रखने के केस में संजय को सजा मिली थी । अपनी कानूनी समस्याएं सुलझाकर मून्ना भई अब बॉलीवुड़ में टोटल धमाल करने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़िए :  बेटे अबराम के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें