काला हिरण शिकार मामले में 1 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जिला) दलपतसिंह राजपुरोहित की अदालत में अंतिम बहस शुरू होगी और अनुमान है कि इस मामले में 10 मार्च तक फैसला आ सकता है।
बता दें कि 18 साल पुराने कांकणी हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान खान 27 जनवरी को जोधपुर कोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ मामले में चार अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी भी मौजूद थे। सभी ने जोधपुर कोर्ट में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए थे।
सलमान समेत सभी आरोपियों से 28 गवाहों के बयानों के आधार पर तैयार किये गए 58 सवाल पूछे गए थे। सलमान खान ने सभी के जवाब दिये और खुद को बेकसूर बताया। सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा था कि सलमान ने सभी सवालों का पूरे यकीन के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सलमान से कुल 58 सवालों के जवाब पूछे गए। करीब आधे घंटे तक चले सवाल-जवाब के सिलसिले के बाद सलमान कोर्ट से बाहर निकल आए। इसके बाद बाकी चार सितारों से सवाल पूछे गए।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर