बींग ह्यूमन के ब्रांडएंबेसडर सलमान खान के नाम पर बना गेम ‘बींग सलमान : द ऑफिशियल गेम’ लॉंच हो गया है। सलमान ने खुद ट्वीट कर इस बात की घोषणा की। “माइ ऑफिशियल गेम,’बींग सलमान’ गेम इज़ आउट नाओ! खेलो” कैप्शन के साथ पोस्टेड इस 45 सेकंड की वीडियो में उन्होंने गेम के बारे में जानकारी दी।
My official game #BeingSalmanGame is out now! Khelo ! https://t.co/GZyHg06cx9 pic.twitter.com/dXf4rj3e0U
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 28, 2016
यह वीडियो सलमान के फैंस को इस गेम के स्पेशल इफैक्ट और लुक की एक झलक देता है। दबंग एक्टर ने इस वीडियो से गेम में अपने तीनों अवतारों को खुद इंट्रड्यूस भी किया है।
उन्होने कहा, “आईए हम ‘चुलबुल पांडे’ (पहले किरदार) से मिलते हैं। उसका उद्देश्य दुनिया से अन्याय को खत्म करना है। ‘टाइगर’ (दूसरा किरदार) का उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है। ‘प्रेम’ (तीसरे किरदार) का उद्देश्य सारी गंदगी का सफाया करना है”
पर्दे पर सलमान को इन तीनों किरदारों में फैंस से बेशुमार प्यार मिला है। हम दुआ करते हैं कि अब उनके ऑनस्क्रीन किरदारों से प्रेरित इन तीनों अवतारों में भी सलमान को उतना ही प्यार और सफलता मिले। ये गेम एंडरोइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है।