जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को सफदरजंग अस्पताल में पैलेट गन से घायल इंशा मलिक से मुलाकात की। 16 साल की इंशा पैलेट गन की फायरिंग में अपनी आंखों की रोशनी खो चुकी है।
इंशा से मिलने के बाद महबूबा ने कहा, ‘मैं आज अस्पताल में 16 साल की इंशा से मिली। जब मैंने उन्हें देखा तो मैं आश्चर्यचकित रह गई। मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे गुस्सा हैं। उनकी मां ने रोना शुरू कर दिया। सोच रही हूं कि हमने गलती कहां की, एक एनकाउंटर हुआ और उसके बाद हालात इतने बिगड़ गए।’
मुलाकात के बाद महबूबा ने इंशा के माता पिता से वादा किया कि वह इंशा की आंखों की रोशनी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। और यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार देश में या देश के बाहर उनकी बेटी का बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करेगी। महबूबा ने इंशा का ईलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत कर अनुरोध किया कि वह इंशा की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।