जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया है उसके बाद से दुनिया भर में यह बहस छिड़ गई है। इसी सिलसिले में लंदन में प्रधानमंत्री के समर्थन में प्रदर्शन हुए जिसमें ‘पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान’ और ‘कदम बढ़ाओ मोदी जी हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे लगाए गए। लंदन स्थित चीनी दूतावास के बाहर बलूच और सिंधी नेताओं ने चाइना-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान बलूच नेता नूरदीन मेगल ने कहा, ‘बलूच जनता की सहमति के बिना चीन और पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकते। चीन और पाकिस्तान की नीति है कि जो चीज छीन सकते हो उसे छीन लो। दोनों देशों की यही कोशिश रहती है। हम दोनों देशों से साफ कहते हैं कि आप बिना बलूच जनता की सहमति से सीपीइसी पर काम नहीं कर सकते।’
वहीं इस पर वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस के चेयरमैन लखु लुहाना ने कहा, ‘हम किसी भी कीमत पर सीपीइसी प्रॉजेक्ट को कबूल नहीं कर करेंगे।’
आपको बता दें इससे पहले शनिवार को जर्मनी के लेपिजिग शहर में दर्जनों निर्वासित बलूच कार्यकर्ताओं ने एक रैली का आयोजन किया था और इस रैली में कार्यकर्ता ने अपने हाथों में भारतीय तिरंगा ले रखा था और वह सब पाकिस्तान विरोधी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते नजर आए थे।