नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों ने गुरुवार(24 नवंबर) की देर रात पुलिस थाने पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई से आतंकी भाग खड़े हुए। अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। माना जा रहा है कि हथियार लूटने की नीयत से आतंकियों ने थाने पर धावा बोला था।
जानकारी के अनुसार, रात करीब सवा नौ बजे स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकियों ने जिला कुपवाड़ा में हंदवाड़ा से सटे काजीबाद-करालगुंड पुलिस स्टेशन पर हमला किया। आतंकी चुपचाप थाने के मुख्य गेट पर आम लोगों की तरह पहुंचे और जब वहां संतरी ने उन्हें पहचान बताने को कहा तो आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।
ग्रेनेड थाने में खुली जगह पर गिरा और धमाके के साथ फट गया, लेकिन तब तक पुलिस जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी फायर शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। इसके बाद आतंकी अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से भाग निकले।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान भारत के इस एक्शन का बदला लेने की तैयारी में है। इसके तहत बॉर्डर पर और जम्मू-कश्मीर समेत भारत के शहरों में हमलों की पाकिस्तान की साजिश की खुफिया रिपोर्ट है। सुरक्षाबलों की इसके मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है।