जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले-‘नौजवानों का मुठभेड़ के बीच आना आत्महत्या करने जैसा’

0
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने राज्य में मुठभेड़ के दौरान युवाओं को बीच में ना आने की सलाह दी है, उन्होंने एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाज़ी करते नौजवानों को घर पर रहने की अपील की है। डीजीपी वैद्य ने कहा कि आतंकी युवाओं को बहकाकर मुठभेड़ वाली जगहों पर जाने के लिए उकसाते हैं और एनकाउंटर वाली जगह पर जाना आत्महत्या करने जैसा है। वैद्या ने कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों को दिया रात्रि भोज, कुमार विश्वास नहीं हुए शामिल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले दिनों ऐसा देखने को मिला है जब आतंकवादियो से एनकाउंटर के समय लोगों ने घटना वाले स्थान पर इकठ्ठा होकर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। अभी हाल ही में बडगाम के चाडूरा में इस तरह की घटना में तीन युवक मारे गए थे। मारे गए कश्मीरी युवाओं की घटना पर कहा कि गोली यह नहीं देखती है कि सामने कौन आ रहा है और किसे वो मारने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी

वैद्य के मुताबिक काफी भड़काने के बावजूद सुरक्षा बलों की ओर से कोशिश की जाती रही  कि आम नागरिकों को नुकसान न हो। वहीं दूसरी तरफ युवाओं की ओर से सेना को लगातार उकसाया जाता रहा। युवाओं की ओर से सेना पर लगातार पत्थरबाजी की जाती रही।

इसे भी पढ़िए :  बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी