राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को संदेह है कि आंध्र प्रदेश में कुनरु रेल दुर्घटना में माओवादियों का हाथ था। एजेंसी ने जमा की गई फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट(FIR) में इस बात का खुलासा किया है। आपको बता दें कि इससे पहले रेल विभाग की तरफ से कहा गया था कि देश में पिछले छह महीने से हो रहे सीरियल रेल हादसों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। जिनमें आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन पर जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा भी शामिल है।
NIA द्वारा दायर एफआईआर में कहा गया है, “केंद्र सरकार का मानना है कि ट्रेन को पटरी से उतारने का काम किसी संदिग्ध चरमपंथियों वाले वामपंथी आतंकवादी का है। और एनआईए अधिनियम के तहत यह एक अनुसूचित अपराध है।”
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह प्रारंभिक जानकारी है और जांच अभी पूरी हो चुकी है और वे सभी एंगल्स को ढूंढने की कोशिश कर रही है। सीनियर अधिकारी का कहना है कि चूंकि यह एरिया माओवादी क्षेत्र के करीब है इसलिए हादसे में उनके इनवोलवमेंट से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर