विश्व समुदाय में पाकिस्तान कहता आ रहा है कि केंद्र सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। लेकिन पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ झूठी लड़ाई का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें मुंबई हमलों के मुख्य गुनाहगारों में से एक आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की नजर आ रहा है। फैसलाबाद के इस वीडियो में मक्की कश्मीर की आजादी और वहां अस्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पत्रकारों को भड़का रहा है। मुंबई हमले के मास्टरमांइड हाफिज सईद के साले मक्की ने हाल में रिपोर्टर्स के लिए इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया था। 17 जून को यूट्यूब पर पोस्ट किए इस वीडियो में आतंकी मक्की पत्रकारों को संबोधित करते हुए कह रहा है, ‘आपके पास मीडिया और पेन की ताकत है। आप टॉक शो कश्मीर मुद्दे पर रखिए। हम पत्रकारों से अपील करते हैं कि आपके पास ताकत है और अनुभव है। कश्मीर को आजाद कराने के लिए हमारे साथ आईए।’
आतंकी मक्की को वीडियो में ये सब कहते साफतौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि मक्की को हाल ही में जमात-उत-दावा का मुखिया बनाया गया है। हालांकि फरवरी में प्रतिंबध के डर की वजह से जमात-उद-दावा का नाम बदल कर तहरीक-ए-आजादी जम्मू-कश्मीर (टीएजेके) कर दिया गया। ऐसा तब हुए जब अमेरिका के दबाव में आतंकी हाफिज सईद को पंजाब सरकार द्वारा नजरबंद किया गया।
वहीं वीडियो में आतंकी मक्की आगे कहता है, ‘जम्मू-कश्मीर की एक करोड़ से ज्याता जनता सिर्फ एक ही बात कहती हैं, हम क्या चाहते आजादी। अगर मीडिया चाहे तो तीन हफ्ते में कश्मीर को आजादी मिल सकती है। कश्मीरी युवाओं को आंतक के नाम पर जबरन गिरफ्तार किया गया। शिमला समझौते में हमारे साथ धोखा किया। हमारे तत्कालीन रहनुमाओं ने इसके लिए संसद में बहस तक कराने की जहमत तक नहीं उठाई।’ फैसलाबाद में बोलते हुए मक्की ने आगे कहा कि हम इंडस ट्रीटी वाटर की आड़ में तीन दरिया खो चुके हैं। हमने शिमला समझौता करके बहुत बड़ी गलती की है।
वहीं आंतकी मक्की कश्मीर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहता है, ‘मोदी मियां तुम बगले बजाओ, हमने कश्मीर में मदद भेजी। तुम्हारी परेशानी हमने दूर कर दी। कश्मीर आजाद होगा’
अगले पेज पर देखिए वीडियो