दो मच अवेटेड फिल्मों शाहरुख खानक की ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ की रिलीज़ डेट का घमासान अब आमने सामने की लड़ाई में तब्दील हो गया है।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ‘काबिल’ के प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने फिल्म की रिलीज 26 जनवरी से बदल कर 25 जनवरी की शाम कर दी थी। इसके बाद शाहरुख ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही ‘रईस’ की रिलीज 25 जनवरी की सुबह अनाउंस कर दी। अब इस रिलीज विवाद में एक नया बदलाव ये हुआ है कि राकेश रोशन ने ‘काबिल’ की रिलीज ‘रईस’ के साथ ही 25 जनवरी को सुबह फाइनल कर दी है।
हालांकि दोनों ही फिल्मों से जुड़े लोगों का मानना है कि इस क्लैश से दोनों को ही नुकसान होगा। लेकिन कोई भी अपनी फिल्म हटाने को तैयार नहीं है। वैसे तो शाहरूख खान की ‘रईस’ ईद से ही टल रही है। ‘रईस’ के निर्माता फरहान अख्तर की माने तो वह अब फिल्म को और नहीं टाल सकते। इस तनातनी के बीच भी दोनों ही लोग इस विवाद पर काफी मर्यादा में रह कर बयानबाजी कर रहे हैं।
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में कहा कि इस रिलीज की टक्कर से होने वाले नुकसान को लेकर बौखलाए ‘काबिल’ के डायरेक्टर संजय गुप्ता की माने तो ‘रईस’ को ‘काबिल’ के साथ रिलीज कर शाहरूख दोनों ही फिल्मों का नुकसान कर रहे हैं। अभी तक एक साथ रिलीज दो बड़ी फिल्मों में कोई भी फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाई है। संजय ने एक बयान में कहा था कि शाहरूख खान का मुकाबला रितिक रोशन नहीं सलमान और आमिर होने चाहिए, साथ ही उनकी फिल्म की कमाई का टार्गेट 300 करोड़ होना चाहिए और इतना कलेक्शन किसी भी क्लैश के साथ संभव नहीं है। शाहरूख अपना ही नुकसान कर रहे हैं।
इस रिलीज के होनेवाले घमासान से नाराज रितिक और राकेश रोशन ने कहा ‘हमने कृष 4 की डेट अनाउंस की थी लेकिन हमने वो वापस ले ली, क्योंकि किसी और ने वो तारीख ली हुई थी। ये नैतिकता के खिलाफ है कि आप किसी की तारीख हाईजैक कर लें।’ रितिक ने आगे कहा कि जब दो फिल्में टकराएंगी तो नुकसान भी होगा ही। लेकिन अगर दोनों ही फिल्में अच्छी हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी कर सकती हैं। अब सब कुछ किस्मत और दर्शकों के हाथ में है। वहीं राकेश रोशन का कहना है कि मैं 50 साल से फिल्मों में हूं और कभी किसी का नुकसान नहीं चाहता। लेकिन ये गलत है कि हम अगर पहले किसी तारीख पर फिल्म अनाउंस कर चुके हैं तो आप भी उसी डेट पर आकर अड़ जाएं। इससे किसी का फायदा नहीं होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश