तो विद्या की वजह से मिला ईला अरुण को ‘बेगम जान’ में रोल… जानिए पूरी बात

0
बेगम जान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विद्या बालन  की मच अवेटेड फिल्म ‘बेग़म जान’ 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ होते ही 12 घंटो में 10 लाख व्यूज मिल गए थे , ट्रेलर में विद्या का किरदार बहुत इंटरेस्टिंग नज़र आ रहा है। यह एक पीरियड ड्रामा है जिसे नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर सृजित मुख़र्जी ने बनाया है। विद्या व फिल्म की दूसरी एक्ट्रेसेस फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोबाइल नंबर पाने के लिए पैरामिलिट्री जवान ने किया करीना का IT अकाउंट हैक

फिल्म के लिए तलाश थी अम्मा की

इस फिल्म में विद्या के अलावा कई महिला किरदार भी हैं जैसे गौहर खान, पल्लवी शारदा व ईला अरुण। आपको जान कर हैरानी होगी कि फिल्म में अम्मा का किरदार एक गंभीर और सशक्त किरदार था और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के लिए किसी अलग और दमदार आवाज की तलाश थी।

इसे भी पढ़िए :  रिलीज़ हुआ कहानी-2 का ट्रेलर, दमदार अंदाज़ में दिखीं विद्या बालन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse