तो विद्या की वजह से मिला ईला अरुण को ‘बेगम जान’ में रोल… जानिए पूरी बात

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विद्या ने किया अम्मा के किरदार के लिए ईला अरुण का नाम सजेस्ट

विशेष फिल्म्स ने काफी लोगों से सजेशन मांगे थे, तो विद्या को ही ईला अरुण का ख्याल आया, क्योंकि उन्होंने ईला अरुण का एक नाटक देखा था। इस बारे में ईला ने एक हिंदी अखबार से बातचीत की,  ईला ने बताया कि विद्या ऐसी हंबल कलाकार है, कि वह मुझे कभी सामने से बोलने नहीं आयेगी कि उसने मेरा नाम सुझाया था। लेकिन मुझे भी यह खबर मिली है कि उसने मेरा नाम सजेस्ट किया था।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड सितारों पर टूटा डेंगू का कहर , विद्या बालन बीमार, निशाने पर शाहिद

ईला बताती हैं कि विद्या के साथ ‘बेगज मान’ के सेट पर उनकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग रही है और वे आगे भी उनके साथ काम करना चाहेंगी। ईला ने यह भी बताया कि उन्होंने और विद्या ने कोलकाता में शूटिंग के दौरान जमकर शॉपिंग की है। विद्या के बारे में ईला कहती हैं कि विद्या को साड़ियों का बहुत शौक है और इसलिए मैं और विद्या जब भी मौका मिलता था, फौरन शॉपिंग के लिए निकल जाते थे। सबसे ज्यादा तो हमने शांति निकेतन की साड़ियां खरीदी हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए ऋतिक क्यों हुए न्यूड

 

ईला बताती हैं कि सेट पर हमने खूब मस्ती की है। हालांकि फिल्म की कहानी काफी गंभीर थी और हम दोनों की कोशिश होती थी कि गंभीर माहौल भी हो। लेकिन चूंकि दोनों ही दिल से बिल्कुल बच्चे हैं तो हम लोग मस्ती रोक ही नहीं पाते थे। ईला ने यह भी बताया कि मुकेश भट्ट भी उसी जिम में जाते थे, जहां वह जाती हैं और वे हमेशा मुकेश भट्ट को कहती थीं कि महेश भट्ट साहब के बाद आप कब अपनी फिल्म में मुझे लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  .....तो क्या नहीं रिलीज़ होगी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर 'जग्गा जासूस'?

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse