…..तो क्या नहीं रिलीज़ होगी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर ‘जग्गा जासूस’?

0
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर ‘जग्गा जासूस’ के रिलीज़ होने के आसार नामुमकिन नज़र आ रहे हैं,
दरअसल इस फिल्म की रिलीज डेट एक-दो नहीं, बल्कि सात बार बदल चुकी है।

इतना ही नहीं, फिल्म के क्लाइमैक्स को अब तक तीन बार शूट किया गया, लेकिन फिर भी फिल्म का फाइनल क्लाइमैक्स तय ही नहीं हो पा रहा है। अब जब फिल्म के रिलीज होने के कुछ आसार बनें, तो डायरेक्टर अनुराग बसु ने मीडिया में साफ कह दिया कि बतौर निर्देशक वह फिल्म के क्लाइमैक्स को दोबारा शूट करना चाहते हैं।अगर हम बॉलिवुड फिल्मों के इतिहास की बात करें तो रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर ‘जग्गा जासूस’ पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी रिलीज़ डेट इतनी बार टल चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  तेलुगू एक्टर के बिगड़े बोल, कहा- 'महिलाएं साथ में सोने के लिए ठीक', केस दर्ज

नॉर्थ इंडिया में फिल्म बिज़नस से जुड़ी जनरल टॉकीज की डायरेक्टर बरखा कुमार कहती हैं कि उन्हें याद नहीं ‘जग्गा जासूस’ से पहले ऐसे किसी कामयाब नामी डायरेक्टर और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रहे दो स्टार्स की किसी फिल्म की रिलीज डेट इतनी ज्यादा बार लटकी हो। वह कहती हैं कि ऐसा भी पहली बार हुआ, जब किसी टॉप स्टार की प्रॉडक्शन कंपनी अपने बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म की रिलीज़ डेट से पहले ही बंद हो रही हो।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नोएडा के बैंक और जनता का बुरा हाल देखिए - कोबरापोस्ट की खास पेशकश, IN-DEPTH LIVE

इंडस्ट्री में ताजा खबर है कि पिछले करीब पांच साल से पूरी नहीं हो पा रही अपनी प्रॉडक्शन कंपनी की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर रणबीर कपूर इस तरह टेंशन में हैं कि उन्होंने अपनी प्रॉडक्शन कंपनी को बंद करने का फैसला किया है। वहीं, अब जब अनुराग बसु फिल्म के कुछ सीन को रीशूट करना चाहते हैं, तो कटरीना ‘टाइगर जिंदा है’ की विदेश में हो रही शूटिंग में बिजी हैं और रणबीर संजय दत्त पर बन रही बायॉपिक में। ऐसे में ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेड में क्रेज अब लगभग खत्म सा हो रहा है, तो वहीं फिल्म के रिलीज होने के आसार भी कम होते जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जल्द ही रुपहले पर्दे पर नजर आएगी, अभिनव बिंद्रा की बायोपीक पर आधारित फिल्म

अब देखना यह है कि जग्गा जासूस बड़े परदे पर आने के लिए कितना समय लगाती है और निर्माता निर्देशकों को इस फिल्म के रिलीज़ न होने की वजह से कितना नुकसान उठाना पड़ेगा।