बच जाएगी कपिल शर्मा की इज्जत! शो में सुनील ग्रोवर की जल्द होगी वापसी

0
कपिल

‘द कपिल शर्मा शो’ के फैन्स के लिए एक गुड़ न्यूज़ सामने आ रही है सुनने में आया है कि सुनील ग्रोवर की शो पर जल्द वापसी हो सकती है। खबर है कि वह 7 अप्रैल को शो की शूटिंग करेंगे। इसके बाद 8, 11 और 12 अप्रैल के शेड्यूल में भी मौजूद रहेंगे।

सुनील ग्रोवर यानी डॉ. मशहूर गुलाटी के ‘द कपिल शर्मा शो’ के छोड़कर जाने के बाद से शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। कपिल से झगड़े के बाद तो जैसे सुनील ने यह तय ही कर लिया था के वो शो मे वापस नहीं आएंगे। इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों का कहना है कि सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी ऑफिशियल छुट्टियां काट रहे हैं, वहीं कुछ के हिसाब से सुनील ने शो छोड़ दिया है। कपिल शर्मा के शो से उनकी गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  नई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे सुनील ग्रोवर, लगा धोखाधड़ी का इल्जाम

सुनील की इस शो में वापसी की बड़ी उम्मीद की वजह है उनका 23 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होना, अगर यह पूरा नहीं हुआ तो सुनील को इसके बदले में मोटा हर्जाना देना पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो सुनील की शो में वापसी प्रोडक्शन टीम को महंगी पड़ी है। द कपिल शर्मा शो में दोबारा आने के लिए सुनील ने डबल फीस मांगी थी और उनके बिना शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए चैनल ने ये मांग मान ली है।

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा विवाद बना राजनीतिक अखाड़ा, देखिए किसने लिया कपिल का पक्ष और किसने कहा छोड़ दो मुंबई ? cobrapost news room live

खबरों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया से वापसी के दौरान फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से झगड़ा किया था। बताया जाता है कि उन्होंने अपने ही शो के कॉमेडियन पर जूता भी चलाकर मारा था जिसके बाद से सुनील ग्रोवर शो पर नहीं दिखे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुसीबत, हो सकती है 3 साल की कैद

अब देखना यह है के कपिल और सुनील को मंच पर साथ देख कर ऑडियंस फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ को पहले जैसा रिस्पांस दे पाती है या नहीं।