पीएम मोदी पर सबसे बड़ा जुबानी हमला, ‘मोदी आप फकीर नहीं जालिम हैं’

0
पीएम
फाइल फोटो।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्‍यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी तीर चलाएं। सोमवार को हैदराबाद की एक सभा में बोलते हुए ओवैसी ने मोदी को ‘तानाशाह’ बताया जिसने अपने अहम की संतुष्टि के लिए ‘हर घर में तबाही ला दी’ है। ओवैसी ने कहा कि मोदी 8 नवंबर को जो क्रांति को लाने का सपना देख रहे थे, वह कभी पूरा नहीं होगा क्‍योंकि लोगों को परेशानी में डाल दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार की नई योजना, अब पेट्रोल-डीजल की भी होगी होम डिलीवरी

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक ही झटके में गरीब और दबे-कुचले तबकों की आजीविका खत्‍म कर दी है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि मोदी को याद रखना चाहिए कि जो आज बैंकों और एटीएम के बाहर कतार में लगे हैं, वे एक दिन उन्‍हें सत्‍ता से बाहर करने के लिए पोलिंग की लाइन में भी लगेंगे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की मोदी से गुज़ारिश, उरी हमले के शरीदों को 1 करोड़ देने की सिफारिश

‘मिलाद-उन-नबी’ के मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हेडक्‍वार्टर में हजारों की भीड़ के सामने ओवैसी ने कहा, ‘आप (मोदी) आज सत्‍ता में हैं मगर कल आप नहीं होंगे। कई प्रधानमंत्री आए और चले गए। आप भी चले जाएंगे।’

उर्दू में बोलते हुए ओवैसी ने कई हैदराबादी मुहावरों का प्रयोग किया। उन्‍होंने मोदी के खुद को ‘फकीर’ कहने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘क्‍या एक फकीर 15 लाख का सूट पहनेगा? आप किस तरह के फकीर हैं जो हर रोज नए कपड़े और नई शॉल नए स्‍टाइल से पहनते हैं, जो गरीबों को 50 दिन तक परेशान करना चाहता है और जो 120 जिंदगियां जाने को लेकर चिंतित नहीं है। आप (मोदी) फकीर नहीं हैं, आप जालिम हैं।’

इसे भी पढ़िए :  आर्मी जवानोें से अब निजी काम नहीें करवा पाएंगे अधिकारी, सरकार ने दिए निर्देश