इस बार ‘आप’ पार्टी नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव, चल रही हैं ये तैयारियां

0
आप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी पर पहले दिन से केंद्र सरकार का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी अब इस मु्द्दे को अगले साल की शुरुआत में होने वाले निकाय चुनावों में इस्तेमाल कर सकती है। आम आदमी पार्टी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों में जनता के बीच यह मसला ले जाएगी कि नोटबंदी का फैसला पूरी तरह जनता के खिलाफ था। इस फैसले से लोगों को खुशी नहीं, बल्कि दिक्कत ही हुई है। आम आदमी पार्टी ने सभी 272 वार्डों में प्रॉजेक्टर के जरिए नोटबंदी के दुष्प्रभावों को दिखाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, वाराणसी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केजरीवाल द्वारा बोले गए हमले की क्लिपें भी दिखा रही है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में कानून-व्यवस्था की हालत यूपी-बिहार से भी बदतर: हाईकोर्ट

इस क्लिप में केजरीवाल आरोप लगाते दिख रहे हैं कि मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने कुछ कॉरपोरेट घरानों से रुपये लिए। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि प्रॉजेक्टर के जरिए केजरीवाल के भाषण के अंश व आम आदमी पार्टी के दिल्ली चीफ दिलीप पांडेय का गाया ऐंथम भी दिखाया जाएगा। इसी के साथ ‘आप’ उस पत्र को भी जनता के बीच पर्चे के रूप में बांटेगी, जो केजरीवाल ने नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी को लिखा था।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू की पार्टी भगोड़ों और दलबदलुओं का समूह: बादल

खबर है कि ‘आप’ ऐसे 200-225 शो हर दिन करेगी और हर दिन उसकी कोशिश दिनभर में करीब 20 हजार लोगों तक पहुंचने की होगी। यह काम पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया गया है। हर दिन एक वार्ड का एक व्यस्त स्थल इस शो का गवाह बनेगा। विधायकों व वरिष्ठ पार्टी सदस्यों से जनता के बीच जाने को कहा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि हर शो के बाद पार्टी के लोग जनता नोटबंदी से जुड़े तीन सवाल पूछेंगे। ये सवाल होंगे – मोदी ने रिश्वत ली? नोटबंदी से मोदी ने अपने अमीर दोस्तों को मदद पहुंचाई? नोटबंदी एक घोटाला है?

इसे भी पढ़िए :  आज होगा नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 14 से 15 मंत्री शपथ लेंगे शपथ !
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse