तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर (डॉ. राधाकृष्णन नगर) में 12 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहा है। AIADMK के ओ पन्नीरसेल्वम धड़े के उम्मीदवार के समर्थक दिवंगत नेता के ‘शव’ के साथ प्रचार कर रहे हैं। यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद खाली हुई है, जिसे जीतने के लिए दोनों गुट कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते।
चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम धड़े के उम्मीदवार मधुसूदनन के चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी नेता अझगु तमिल सेल्वी की मौजूदगी में जयललिता के शव की नकल गाड़ी पर रख कर प्रचार किया गया। जिसके बाद से ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जयललिता के शव के ऊपर तिरंगा भी लिपटा हुआ है। आपको बता दें कि उपचुनावों में चुनाव आयोग की ओर से किसी भी धड़े को AIADMK के चुनाव चिन्ह को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है ‘शव’ लेकर प्रचार करने की वजह