जयललिता का ‘शव’ लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं पन्नीरसेल्वम के समर्थक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पन्नीरसेल्वम धड़े के उम्मीदवार ई मधुसूदनन के समर्थक और इस प्रचार अभियान की कर्ताधर्ता ए तमिल सेल्वी ने कहा, ‘जयललिता का ताबूत में रखे शव के दृश्य को रीक्रिएट किया गया, क्योंकि आखिरी बार हमने ‘अम्मा’ को ऐसा ही देखा था।’ सेल्वी ने शशिकला पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘शशिकला ने अंतिम समय में भी ‘अम्मा’ को हमें देखने नहीं दिया था। ‘अम्मा’ के शव को तुरंत दफना दिया गया। इसलिए मैंने जयललिता का ताबूत में रखे शव की प्रतिकृति बनाकर इसे लोगों के बीच ले जाने का फैसला किया। आम लोग ही तय करें कि वे किसे वोट करना चाहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मदरसा परीक्षा में टॉप-10 में आई हिंदू लड़की
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse