महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए मोदी ने मुझे बनाया मंत्री: कृष्णा राज

0

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से कृष्णा राज को मोदी केबिनेट में जगह मिलने के बाद उनके जनपद में उनकी जमकर आओभगत हुई। दरअसल हाल ही में मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ है। जिसके बाद नई कैबिनेट में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। मोदी के इन नए मंत्रियों में से एक हैं कृष्णा राज, जिन्हें  महिला विकास एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है।  मंत्री बनने के बाद जब कृष्णा राज शाहजहांपुर पहुंचीं तो वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता शशि थरूर के घर चोरी, पढ़िए क्या-क्या सामान उड़ा ले गए चोर?

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं और इलाक़े के लोगों ने कृष्णा पर फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया। इस भव्य स्वागत के बाद सांसद ने कहा कि मुझे शिशुओं का कल्याण करने की ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, और मुझे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरना है । उन्होंने साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने मंत्री बनाकर दबे कुचले दलितों को सम्मान देने का काम किया है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को कपिल मिश्रा की मां का खुला खत, कहा- मेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो केजरीवाल