अदालत ने समूचे उप्र में अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश दिया

0

दिल्ली
उत्तर प्रदेश में अवैध खनन की खराब स्थिति के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज सीबीआई को समूचे राज्य में मामले की जांच का निर्देश दिया और छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा। जांच के दायरे में सरकारी अधिकारियों की भूमिका को भी शामिल करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  2 के बदले भारतीय सेना ने मार गिराए 7 पाकिस्तानी सैनिक, 2 पोस्ट भी तबाह

यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी के शुक्ला और न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी की पीठ ने विजय कुमार द्विवेदी और कुछ अन्य की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर दिया। उन्होंने दावा किया था कि कई पट्टाधारकों के खनन पट्टे को संबद्ध अधिकारियों ने 31 मई 2012 को समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से बढ़ा दिया।

इसे भी पढ़िए :  यह महिला पति को देना चाहती है तलाक, इसे चाहिए तीन तलाक का हक

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख आठ सितंबर को निर्धारित कर दी। अदालत ने हलफनामे में राज्य के प्रधान सचिव :खनन: द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि उनकी यह दलील दी कि राज्य में अवैध खनन गतिविधियों की जांच के लिए समिति गठित की गई है, वह आंख में धूल झोंकना है।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल भागने की फिराक में हनीप्रीत, जगह- जगह लगाए गए पोस्टर