सपा के रजत जयंती समारोह में शिवपाल बोले- अखिलेश खून भी मांगेंगे तो दे दूंगा

0
समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह चल रहा है। समारोह लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहा है। कार्यक्रम में RJD प्रमुख लालू यादव, सीनियर JDU नेता शरद यादव पहुंचे। मंच पर मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और शरद पवार एक साथ मौजूद थे। समारोह में पहुंचे लालू यादव ने कहा कि जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था, वैसे ही यहां से भी खदेड़ेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान सीएम अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए। शिवपाल ने अखिलेश को तलवार भेंट की।

इसे भी पढ़िए :  सपा दंगल: अमर और शिवपाल पार्टी छोड़ने को तैयार, लेकिन मुलायम अड़े

#WATCH: Samajwadi Party Rajat Jayanti program underway in Lucknow, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/Jp5drdrRYj

— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2016

वहीं शिवपाल का मंच पर दर्द छलका, शिवपाल ने भावुक होते हुए कहा, मुख्यमंत्री जी, हमने भी सरकार में बहुत सहयोग किया है। मुझे मुख्यमंत्री कभी नहीं बनना। हमारे बीच में कुछ घुसपैठिये घुस गए हैं, उनसे सावधान करने की जरूरत है। अगर नेताजी का अपमान होगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुझे पद नहीं चाहिए। पद के बिना भी नेताजी के आदेश का पालन करूंगा।

इसे भी पढ़िए :  मुख्तार पर मुलायम पड़े अखिलेश

कितना भी मुझे बर्खास्त करो। कितना भी अपमान करो, पूरा काम करूंगा। आपसे ज्यादा काम किया है। अखिलेश खून भी मांगेंगे तो दे दूंगा। कितना भी अपमानित करोगे मैं ऊफ भी नहीं करूंगा मगर मैं नेता जी का अपमान नहीं सह सकता।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी एक है और एक रहेगा, चुनाव के बाद अखिलेश होंगे यूपी के सीएम- मुलायम

अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ लोगों को विरासत में मिल जाता है और कुछ लोग जिंदगीभर मेहनत करते रह जाते हैं, कुछ नहीं मिलता कुछ लोगों को जरा सी चापलूसी करने पर सत्ता का मजा मिल जाता है। कुछ लोग जीवनभर संघर्ष करते रहते हैं कुछ नहीं मिलता।’