बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से दो दिन के दौरे पर जम्मू आ रहे हैं, जहां वह कश्मीर के हालात पर चर्चा के साथ ही 2017 के लोकसभा चुनावों और राज्य में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा करेंगे। हालांकि, अपने दौरे में अमित शाह पीडीपी के किसी भी नेता से नहीं मिलेंगे।
जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात के बीच शाह का दौरा अहम माना जा रहा है। इसको देखते हुए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं। कुछ बीजेपी नेताओं और एक मिनिस्टर ने महबूबा सरकार के खिलाफ बयान दिए थे। यही नहीं, पिछले हफ्ते विधानपरिषद के चुनाव में पीडीपी के एक एसोसिएट मेंबर ने बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में वोट दिया था।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत के लिए जम्मू को पार्टी के झंडों और स्वागत पोस्टरों से सजाया जा रहा है। जम्मू में पार्टी मुख्यालय को भी शाह के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है। अमित शाह शनिवार सुबह स्पाइस जेट की फ्लाइट से 10 बजे पहुंचेंगे।
जम्मू पहुंचने के डेढ़ घंटे बाद वे सरकारी गेस्ट हाउस में सबसे पहले पार्टी के सांसदों, विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। शनिवार को ही 3 बजे अमित शाह पार्टी सांसद अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह समेत कई बड़े नेताओं से राज्य के वर्तमान हालात और राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे वह प्रदेश कोर ग्रुप से भी बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इन सब बैठकों में शाह कश्मीर में हिंसा पर भी चर्चा करेंगे।