भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से अगले आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मिशन 2019 को ध्यान में रखते हुए आज से पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें पार्टी के विस्तार अभियान को तेज किया जाएगा।
अमित शाह आज से अगले 95 दिनों के लिए पांच राज्यों का यात्रा करेंगे। शाह की यात्रा पार्टी संगठन को मजबूत करने के मकसद से तैयार की गई है।
जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद शाह ओडिशा, लक्षद्वीप, तेलंगाना और गुजरात का दौरा करेंगे। ओडिशा में शाह कालाहांजी जिले में रुकेंगे और हर राज्य में उनका 15 दिनों का दौरा होगा। पार्टी बूथ लेवल पर 11 करोड़ कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज से ही 95 दिनों के लिए पूरे भारत के दौरे पर निकलेंगे, जिस दौरान वह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे और पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी वहां 120 सीट लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
शाह ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने चुनावी महत्व के हिसाब से राज्यों को ए, बी और सी श्रेणी में बांट दिया है और वह वहां क्रमश: तीन, दो और एक दिन व्यतीत करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे दौरे में हमारे संगठन की शक्ति का जायजा लेने पर ध्यान केंद्रित होगा और पूरे देश में विचारधारा और चुनावी अपील के विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा। शाह मुख्य तौर पर पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों पर ध्यान दे रहे हैं, जहां तीन दिन बिताने के बाद वह कल रात लौटे हैं। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में ओडिशा, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल में 102 में से महज चार सीटों पर जीत दर्ज की थी।
जनसंघ के विचारक दीन दयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती पर 25 सितम्बर को उनकी यात्रा समाप्त होगी।