आखिरकार केजरीवाल ने स्वीकार की दिल्ली MCD चुनाव की हार, कहा-‘हमने गलती की इसलिए हारे’

0
कपिल मिश्रा
File Photo

MCD चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए हार के लिए गलती मान ली है। दिल्ली के सीएम ने ट्विटर पर जारी एक पत्र में गलती स्वीकार की है। दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई वॉलंटियर्स और वोटरों से बात की है। वास्तविकता यह है कि हमने गलतियां की हैं। हम इन गलतियों पर आत्मचिंतन करेंगे और उसे सुधारेंगे।’

केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, ‘समय आ गया है कि हम अपनी गलतियों को सुधारे, यह करना जरूरी है। हमें चिंतन करना होगा। ऐक्शन लेने की जरूरत है, बहाने बनाने का नहीं। हमें फिर से अपने काम में लग जाना चाहिए।’ AAP चीफ ने आगे कहा, ‘समय-समय पर हम फिसले हैं लेकिन अहम यह होगा कि हम खुद को पहचाने और उठ खड़े हों तथा वापसी करें।’ केजरीवाल ने दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि हार का उनकी सरकार के काम पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, वह बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे और लोगों को वह देने की कोशिश करेंगे जो वह डिजर्व करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: अपने ही आंकड़ों से पलटा आरबीआइ

आपको बता दें कि इससे पहले आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने पार्टी की हार के कई कारण गिनाए थे। उन्होंने प्रमुख कारणों में सर्जिकल स्ट्राइक व नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना और हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने को बताया था। कुमार विश्वास ने एक हफ्ते में दूसरी बार पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था।

इसे भी पढ़िए :  इस बार गणतंत्र दिवस पर रचेगा इतिहास! 5000 मदरसों में फहराया जाएगा तिरंगा

विश्वास ने माना कि हम दिल्ली के लोगों तक अपने काम को नहीं पहुंचा पाए। इसके लिए अब पार्टी में बदलाव किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही यह भी कहा कि बदलाव पर हम पार्टी मीटिंग में फैसला करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली से गायब सोनू बांग्लादेश में मिला, आज होगी घर वापसी

विश्वास ने कहा था कि हमें तय करना होगा कि हम जंतर-मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे या फिर मोदी, कांग्रेस या ईवीएम के खिलाफ। ईवीएम की गड़बड़ी एक मुद्दा हो सकता है लेकिन इसे उठाने का सही मंच कोर्ट और चुनाव आयोग है। जहां जाकर हम अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।