योगी के मंत्री के विवादित बोल, कहा- मुस्लिम हवस के लिए बदलते हैं बीवी

0
तलाक
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सत्ता नें आते ही सीएम योगी आदित्य नाथ के मंत्रियों ने विवादित बयान देना शुरु कर दिया है। हाल ही में राज्य मंत्री सत्यदेव पचौरी ने एक विकलांग को लूला लंगड़ा कहा था। वहीं अब अन्य मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए मुस्लिमों पर विवादित बयान दे दिया है। मौर्य का कहना है कि मुस्लिम पति अपनी पत्नियों को केवल इसलिए तलाक देते है ताकि वे दूसरी बीवी लाकर अपनी हवस को पूरा कर सके। यह बयान मौर्य ने बस्ती जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा मुस्लिम महिलाओं के साथ है।

इसे भी पढ़िए :  जैन मुनि तरुण सागर ने किया तीन तलाक का विरोध

मौर्य ने कहा मुस्लिम महिलाओं के पति अपनी हवस को पूरा करने के लिए तीन तलाक देकर अपनी बीवी को बदल लेते है। उन्होंने कहा कि यह अब नहीं चलेगा कि मुस्लिम पुरुष जब चाहे अपनी पत्नियों को बेवजह तलाक दे दें। ये लोग तालक देकर अपने बीवी-बच्चों को सड़क पर भीख मांगने पर मजबूर कर देते है। मौर्य ने कहा कि महिलाओं के अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने के लिए बीजेपी हमेशा पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है। हम किसी भी हाल में उनके साथ गलत नहीं होने देंगे।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर मोदी सरकार पर बरसी मायावती, कहा- मुद्दा जिस धर्म का है उसी पर छोड़ दे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse