तीन तलाक से मुक्ति के लिए मुस्लिम महिलाओं ने हनुमान मंदिर में की पूजा

0
मुस्लिम महिलाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर

तीन तलाक का प्रावधान कानून बंद हो जाए, इस बात की दुआ करने के लिए कुछ मुस्लिम महिलाएं हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंची। मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हुनमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुर्का पहने 20 महिलाएं वाराणसी के एक हनुमान मंदिर में पहुंची और पुजारी से पूजा करने की इजाजत मांगी। पुजारी की इजाजत के बाद मुस्लिम महिलाओं ने मंदिर में बैठकर हनुमान चालिसा का पूरा पाठ किया। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने हनुमान जी से मांगा कि इस देश में तीन तलाक का प्रावधान कानून बंद कर दिया जाए। इससे पहले कुछ मुस्लिम महिलाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी तीन तलाक को बंद करने की मांग रख चुके हैं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन तलाके प्रावधान को बंद करने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया था।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी को फोन कर बोला- तलाक, तलाक, तलाक... और साली को लेकर हुआ फरार

उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मुसलमानों में ‘तीन तलाक’, ‘निकाह हलाला’ और बहुपत्नी प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी। यह सुनवाई लगातार 10 दिनों तक चलेगी। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। संविधान पीठ इस मुद्दे पर सुनवाई कर रही है। पीठ यह देखेगी कि क्या यह धर्म का मामला है। अगर यह देखा गया कि यह धर्म का मामला है तो कोर्ट इसमें दखल नहीं देगी। लेकिन अगर यह धर्म का मामला नहीं निकला तो सुनवाई आगे चलती रहेगी। तीन तलाक से मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है या नहीं। इस पर कोर्ट देखेगी। बहुविवाह पर कोर्ट सुनवाई नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए :  बीफ पर बने एक कानून, गोरक्षा के नाम पर हत्या हिंदुत्व के खिलाफ- शिवसेना