दूसरे संप्रदाय की नवविवाहिता को ले भागा युवक, तनाव के बाद 9 घरों को जलाया,गांव छोड़कर भाग रहे हैं लोग, योगी की पुलिस बनी है मूकदर्शक

0
संप्रदाय
फोटो साभार

संभल : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर के नंदवार में युवक दूसरे संप्रदाय की बहू को लेकर भाग गया। जिले में एक गैर संप्रदाय के युवक के नवविवाहिता को भगाने का मामला हिंसा का रूप ले चुका है। घटना के 24 घंटे के अंदर ही एक पक्ष ने दूसरे समुदाय की बस्ती में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पुलिस भी वहां तमाशबीन की भूमिका में मौजूद थी। नवविवाहिता को भगा ले जाने से गुस्साए लोगों ने गुन्नौर थाना क्षेत्र के नंदरौली में 9 घरों पर हमला बोलकर उन्हें को आग के हवाले कर दिया और लोगों को जमकर पीटा। इस दौरान उपद्रवियों ने 20 घरों में जमकर लूटपाट भी की, वारदात के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस हमले से घबराए दूसरे पक्ष के लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं।

इसे भी पढ़िए :  UP Elections: 'पहले भतीजे को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा को टिकट दे दिया, कोई यादवों को बताए कि पब्लिक सब जानती है'

एक सम्प्रदाय विशेष के करीब 10 परिवारों ने दहशत के चलते गांव से पलायन कर गए हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।फिलहाल डीआईजी, डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है। लोगों को समझाने के प्रयास चल रहे हैं। वहां पर एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में घमासान, टिकट बंटवारे से नाराज अखिलेश ने सरकार से बाहर किए दो मंत्री

गौरतलब है कि पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर से सामने आया था जिसमें एक गैर समुदाय के युवक ने युवती को भगा ले गया था। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उस समुदाय के घरों में हमला कर दिया थे, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: 15 जिलों की 73 सीटों पर पहले चरण का चुनाव समाप्त, शाम 4 बजे तक 54 फीसदी हुआ मतदान