गोवा विधानसभा के लिए 3 बजे तक 67 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। नॉर्थ गोवा में 35 प्रतिशत और साउथ गोवा में 32 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। इस बार गोवा में त्रिकोणीय मुकाबला है।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर सुबह 7 बजे ही मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन पहुंचे और अपना वोट डाला। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर भी सुबह ही वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम लोग आराम से बहुमत से जीत जाएंगे। जीत के बाद हम विकास और युवाओं को नौकरी देने का काम करते रहेंगे।’यहां 250 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
दक्षिणी गोवा से कुल 131 उम्मीदवार और उत्तरी गोवा से 119 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गणना 11 मार्च को होगी। उल्लेखनीय है कि गोवा का चुनाव इस बार काफी खास है। दिल्ली में कामयाबी के बाद आम आदमी पार्टी ने यहां पर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
Goa has recorded an overall voter turnout of 67% till 3 PM
— ANI (@ANI_news) February 4, 2017