गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में आ रहे हैं। एक और जहां बीजेपी पर सत्ता में वापसी का दबाव है वहीं कांग्रेस भी शासन पाने के लिए कांटे की टक्कर दे रही है। आज होगा 251 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला।
बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत मैदान में है। पहली बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। आम आदमी पार्टी ने एल्विस गोम्स के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है।
10:45 अभी तक के रुझानों में कांग्रेस 11, बीजेपी 8 सीटों पर आगे..अन्य के खाते में 3 सीटें जाती नजर आ रही हैं..
10:30 मेंड्रम सीट से गोवा के CM लक्ष्मीकांत पारसेकर पीछे
10:27 आप के सीएम पद के उम्मीदवार गोम्स कुनकोलिम सीट से पीछे चल रहे हैं
10:00 कांग्रेस 9 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 4 सीटों पर आगे
09:24 कांग्रेस 8 और बीजेपी 4 सीटों पर लीड कर रही है, अन्य 3 सीटों पर आगे
09:17 रुझानों में कांग्रेस 7 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे, अन्य को 2 सीटों पर बढ़त
09:09 शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 6 पर जबकि बीजेपी 2 सीटों पर आगे….
8:00 मतगणना शुरू