नक्सलियों ने घात लगाकर किया पुलिस दल पर हमला, अंधाधुंध फायरिंग का जवानों ने भी दिया जवाब

0
नक्सलियों
प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को जवाब दिया। पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक  मुठभेड़ होती रही।

दरअसल जिला पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी, उसी वक्त नक्सिलयों ने घात लगाकर हमला किया। पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई । जिसके बाद नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिकायतों के बाद लिया ये बड़ा फैसला

फिलहाल इस हमले में किसी के घाय़ल होने की खबर नहीं है। जंगल के अंदर हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में जांच अभियान और सघन कर दिया गया है। नक्सलियों को ढूंढने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। साथ ही अतिरिक्त फोर्स को भी तैयार रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि नक्सली दस्ते की खोजबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  करोड़ों की चोरी करने के लिए ली लाखों की ट्रेनिंग

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुकमा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और झारखंड में तलाशी अभियान चल रहा है। कई बार नक्सलियों के साथ मुकाबला भी हो गया है। हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलवाद को बड़ी समस्या बताते हुए 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग भी की थी। इस मीटिंग में नक्सलियों से निपटने के इंतजामात और तकनीकों को चर्चा की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  2019 में पीएम बनेंगे शशि थरूर! केरल के एक शख्स ने शुरु की मुहिम