सुलग रहा है सहारनपुर: हिंसक झड़प में दर्जनों गाड़ियां आग के हवाले, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

0
सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को फिर से ग्राम शब्बीरपुर और सडक दूधली के सम्बध में होने वाली महापंचायत को लेकर जिले के कई इलाकों में पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई और 20 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हलालपुर, मानकमऊ, बेहट रोड़ और रामनगर में सड़कों पर उतरे दलित प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। उन्होंने हलालपुर में सड़क पर जाम लगाया तो बेहट रोड़ पर एक बस में आग लगा दी। उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, थाना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हीपुर रोड़ पर भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों द्वारा एक पुलिस चौकी में भी आग लगाने की सूचना है।

इसे भी पढ़िए :  डेरा सच्चा सौदा के दो लोगों की हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद, आप भी देखिए वीडियो

दर्जनभर से ज्यादा दुपहिया वाहनों को जला दिया गया। वहीं एक कार भी सड़क के बीच में उलटकर आग के हवाले कर दी गई। शहर के बाहरी क्षेत्रों में कई जगह पथराव के साथ-साथ तोड़फोड़ भी की गई। खासकर पुलिस के वाहनों को निशाना बनाया गया। हालांकि मंगलवार की घटना में अभी किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की ख़बर नहीं है लेकिन ज़िले में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल सहारनपुर का माहौल तनावपूर्ण है।

कई अफसरों के तबादले

सहारनपुर और देवरिया जिले में भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान डीजीपी सुलखान सिंह और प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा को तलब किया। जिसके बाद सहारनपुर और देवरिया हिंसा की गाज दोनों जिले के एडिशनल एसपी पर गिरी।

इसे भी पढ़िए :  हाईकोर्ट ने हरियाणा की खट्टर सरकार को लगाई फटकार, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए राज्य को जलने दिया

सहारनपुर के दो और देवरिया के एक एडिशनल एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। चिरंजीव नाथ सिन्हा को एडिशनल एसपी देवरिया बनाया गया है। चिरंजीव नाथ सिन्हा को तत्काल पदभार संभालने का आदेश दिया गया है। वहीं प्रबल प्रताप सिंह को एसपी सिटी सहारनपुर तो विद्या निवास मिश्रा को एसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है।

ये है मामला

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता में ऊंची कीमत में बिक रहे हैं पुराने नोट, पढ़िए इसमें क्या है खेल

दरअसल पिछले दिनों बड़गांव में एक जुलुस पर पथराव के बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी, जिसमे एक शख्स की मौत भी हो गई थी। इसी को लेकर एक समुदाय ने मंगलवार को महापंचायत बुलाई थी, जिसे जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद लोगों ने कई जगह जाम लगा दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सदर बाजार के मल्हीपुर रोड पर उपद्रवियों ने दो बाइकों में आग भी लगा दी। इस बीच कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे।