CAG रिपोर्ट – केजरीवाल ने विज्ञापन में फूंके जनता के पैसे

0
CAG

CAG ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली में सत्तासीन अरविंद केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। CAG की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा एक ही विज्ञापन अभियान पर 33.4 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जिसका 85 फीसदी हिस्‍सा दिल्‍ली के बाहर खर्च किया गया। इस रिपोर्ट से आप सरकार द्वारा शासन संभालने के पहले साल में चलाए प्रचार अभियान पर चारो और से सवाल खड़े हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल और हार्दिक पटेल का साथ आना क्या पड़ेगा बीजेपी को भारी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 55 पन्‍नों की रिपोर्ट में CAG ने दिल्‍ली सरकार पर टेलीविजन विज्ञापनों पर जनता के धन का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है दिल्‍ली सरकार ने टीवी पर एक व्‍यक्ति को झाड़ू लहराते दिखाया जो कि AAP का चुनाव चिन्‍ह है, और उन्‍होंने ‘AAP की सरकार’ का संदर्भ दिया जो कि पार्टी का प्रचार है, न कि सरकार का। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्‍य सरकार की बहुत सी उपलब्धियों को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी प्रयासों की बदौलत दिखाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  एक और 'आप' विधायक महिला से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार

इतना ही नहीं रिपोर्ट में CAG ने विज्ञापनों में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए दावों पर भी सवाल उठाए है। रिपोर्ट में लिखा है जब सरकार ने दावा किया की सरकार ने तीन पुलों का निर्माण तय समय में, कम बजट में पूरा कर लिया। CAG का आरोप है कि यह दावा बिलकुल गलत है क्‍योंकि पुलों पर अभी भी ठीक ठाक काम बाकी पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  BJP ने दही हांडी समूहों के खिलाफ दर्ज गंभीर मामले खत्म करने की मांग की

आपको बता दे, इस से पहले भी विपक्षी पार्टियां आप सरकार पर यह आरोप लगा चुकी हैं।