अकीरा का ट्रेलर हुआ हिट, खुश हैं सोनाक्षी

0
अकीरा

सोनाक्षी सिंहा इन दिनों काफ़ी खुश हैं।उनकी फ़िल्म अकीरा का ट्रेलर यूट्यूब पर हिट हो गया है। एक्शन गर्ल सोनाक्षी फिल्म अकीरा में नए अवतार में दिखने जा रही है। रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में कर चुकी सोनाक्षी सिंहा की अाने वाली ये फिल्म एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में वो एक हीरो की तरह एक्शन करती नज़र आएंगी।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में संजय दत्त ने पूरी की पिता की आखिरी इच्छा

AAKIRAजिसमे सोनाक्षी के साथ निर्देशक अनुराग कश्यप भी अभिनय कर रहे हैं और वो विलेन के रोल में हैं। अनुराग एक करप्ट पुलिस अफ़सर हैं जो किसी और लड़की की जगह अक़ीरा (सोनाक्षी) का अपहरण कर लेते हैं और फिर ये अक़ीरा ही उनपर भारी पड़ती है।

इसे भी पढ़िए :  एक्शन से भरपूर, 'फोर्स-2' का ट्रेलर हुआ लॉंच

इसकी पहली झलक देखने को मिली फ़िल्म के ट्रेलर पर जिसमे सोनाक्षी को एक हीरो की तरह दिखाया गया हैं। इसे देखने वालो की संख्या 31 मिलीयन हैं।

इसे भी पढ़िए :  ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ कैमरे में कैद हुईं सोनाक्षी सिन्‍हा, देखे तस्वीरें