मुंबई :भाषा: फिल्मकार प्रकाश झा के लिए मुसीबतें बढ़ाते हुए फैंटम फिल्म ने बिना अधिकार के फिल्म जय गंगाजल बनाने का आरोप लगाते हुए उनके प्रोडक्शन हाउस को एक करोड़ रूपये का नोटिस भेजा है। विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के स्वामित्व वाले संयुक्त फिल्म प्रोडक्शन हाउस फैंटम हाउस ने दावा किया है कि उसके पास 2003 में रिलीज झा द्वारा निदेर्शित और निर्मित ‘गंगाजल’ का आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) और सीक्वल तथा मूल फिल्म पर आधारित फिल्म बनाने का अधिकार है। ह अगस्त को जारी नोटिस में दावा किया गया है कि झा प्रोडक्शन (पीजेपी) ने बिना अधिकार के ‘‘गंगाजल’’ का सीक्वल बनाया।
नोटिस में कहा गया है, ‘‘चूंकि फिल्म बन चुकी है और बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन हुआ इसलिए झा को हरजाने के तौर पर फैंटम फिल्म को एक करोड़ रूपये देना चाहिए।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि सात दिन के भीतर हरजाना नहीं चुकाया जाता तो फैंटम फिल्म मुद्दे पर निर्देशक और पीजेपी के खिलाफ अदालत का रूख करेगा।