विवादास्पद बयान के लिए ओम पुरी ने मांगी माफी, कहा- ‘सजा का हकदार हूं’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हाल ही में एक टेलीविजन शो में भारतीय सैनिकों का कथित तौर पर अपमान करने के आरोप में घिरे अभिनेता ओम पुरी ने मंगलवार(4 अक्टूबर) को माफी मांगते हुए कहा कि वह अपनी गलती मानते हैं और यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें माफ किया जाए। इससे पहले अभिनेता के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय संगठन के अध्यक्ष ने अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  ओम पुरी की फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखें वीडियो

उरी हमले के बाद ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन्स’ (आईएमपीपीए) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय फिल्मों में काम करने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में एक बहस के सिलसिले में टीवी चैनल ने ओम पुरी को आमंत्रित किया था।

पुलिस के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बहस के दौरान पुरी ने कथित तौर पर कहा कि ‘‘सैनिकों को सेना में शामिल होने के लिए किसने कहा था? किसने उन्हें हथियार उठाने के लिए कहा था?’’

इसे भी पढ़िए :  ओम पुरी ने पाकिस्तानी कलाकारों से कहा शिवसेना से डरने की जरूरत नहीं , उनके पास ना RDX है ना AK47

पुरी ने इसी टीवी शो में कहा कि वह अपनी टिप्पणी को लेकर शर्मिन्दा हैं और इसके लिए माफी काफी नहीं हो सकती। अभिनेता ने कहा कि मैं अपनी गलती मानता हूं और सजा का हकदार हूं। मैं चाहता हूं कि सेना मुझ पर मुकदमा चलाए और मेरा कोर्ट मार्शल किया जाए। मैं रचनात्मक सजा चाहता हूं।

अभिनेता ने कहा कि सेना मुझे हथियार चलाना सिखाए, मुझे उसी स्थान पर भेजा जाए जहां बहादुर जवान ने देश की खातिर अपने प्राण दिए। मैं नहीं चाहता कि मुझे माफ किया जाए। मैं देश से अनुरोध करता हूं कि मुझे सजा दी जाए।’’

इसे भी पढ़िए :  अनूप जलोटा का सनसनीखेज खुलासा, कहा- पारिवारिक कलह ने ली ओम पुरी की जान

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि ओम पुरी ने भारतीय सेना और देश का अपमान किया है। शिकायतकर्ता ने ओम पुरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) के तहत राजद्रोह के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।