इप्टा के सम्मेलन में सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान को लेकर हुआ झड़प, एक घायल

0
सर्जिकल स्ट्राइक

दिल्ली: नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ मशहूर फिल्मकार एमएस सथ्यू द्वारा भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के यहां जारी राष्ट्रीय सम्मेलन में दिये कथित बयान को लेकर आज विवाद खड़ा हो गया। इस बयान को लेकर सम्मेलन में विरोध जताने पहुंचे एक स्थानीय संगठन और इप्टा के लोगों में झड़प से एक व्यक्ति घायल हो गया।
विजय नगर क्षेत्र के शहर पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने बताया, ‘इस सम्मेलन में देशविरोधी भाषणों का आरोप लगाते हुए स्थानीय संगठन भारत स्वाभिमान मंच के 10.12 कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन के दौरान इप्टा के लोगों से भिड़ गये। इस भिड़ंत में एक व्यक्ति को चोट आयी है जिसे अस्पताल भेजा गया है।’ उन्होंने बताया कि सम्मेलन के आयोजकों द्वारा विवाद की सूचना दिये जाने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

इसे भी पढ़िए :  अब स्विट्जरलैंड के ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला, 6 घायल

वर्मा ने कहा, ‘अगर हमें इस बात के पुख्ता सबूत मिलते हैं कि इप्टा के सम्मेलन में देशविरोधी भाषण दिये जा रहे थे, तो हम उचित कदम उठायेंगे। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।’ उधर, प्रदर्शनकारी संगठन के कार्यकर्ताओें का कहना है कि इप्टा के सम्मेलन के दौरान सथ्यू ने भारतीय सेना के हालिया लक्षित हमले को कथित तौर पर गलत ठहराते हुए इसके खिलाफ बयान दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस कथित बयान का विरोध करने के लिये जब वे तिरंगे झंडे लेकर सम्मेलन में पहुंचे, तो इप्टा के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें खदेड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाक को अमेरिका ने फिर फटकारा, कहा: सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान