नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने आरोप लगाया कि एलओसी पर किये गए सर्जिकल हमले को लेकर कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जवानों को ‘‘सबूत’’ दिखाने के लिए कहना ठीक नहीं है।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘‘अजीब घटनाक्रम में हमने आज देखा कि कुछ नेता एलओसी पर आतंकियों के खिलाफ हमारे जवानों द्वारा किये गए सर्जिकल हमले पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।’’
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आरोप लगाया कि लगता है कि इन लोगों को पाकिस्तान के मिथ्या प्रचार में ज्यादा विश्वास है।
इससे पहले दिन में नायडू के कैबिनेट सहयोगी रवि शंकर प्रसाद ने आतंक रोधी सर्जिकल हमले का सबूत मांगने संबंधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के लिए उनपर निशाना साधा था।