अमेरिका ने आतंकवाद पर एक बार फिर से पाकिस्तान पर निशाना साधा है। अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो अकेले ही इन आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होगा।
अमेरिका के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबीन ने कहा, ‘समस्या ये है कि पाकिस्तानी सरकार के अंदर कुछ फोर्सेस हैं। खासतौर पर पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई), जो पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ एक जैसी कार्रवाई नहीं करती।’
जुबीन ने आगे कहा, ‘हम पाकिस्तानी में अपने साथियों से आग्रह करते हैं कि वो अपने देश में चल रहे सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें। हम उनकी मदद के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बात में कोई शंका नहीं है कि अगर हम आतंक के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो दूसरी तरफ अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका अकेले इन नेटवर्कों को तबाह करने में नहीं झिझकेगा।’