डेरा सच्चा सौदा प्रमुख नहीं चाहते युद्ध, कहा- पाकिस्तान से जंग जरूरी नहीं

0
डेरा सच्चा सौदा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ने की कोई जरूरत नहीं है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में बाबा राम रहीम ने कहा, “सीमा को इतना सुरक्षित बना दिया जाय कि कोई परिंदा भी पार न कर पाए। मुझे नहीं लगता कि आज की परिस्थिति में पाकिस्तान से हमें युद्ध लड़ने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “एक सिस्टम है कि जब कोई हमारे लॉकर को छूता है तो अलार्म बजने लगता है क्यों न सीमा पर भी ऐसी ही व्यवस्था हो?” इसके साथ ही बाबा राम रहीम ने तंज कसा कि हम तभी जागरूक होते हैं जब कोई आकर हम पर फायरिंग करने लगता है। उन्होंने कहा कि हमें एडवांस में ही उसे रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा को बहुत सुरक्षित बना दिया जाना चाहिए ताकि कोई पार न कर सके।

इसे भी पढ़िए :  शिया मुस्लिम लॉ बोर्ड ने भी की तीन तलाक पर बैन की मांग

इसके साथ ही बाबा राम रहीम ने कहा कि जब एक ही देश से कई बार कई आतंकी आ चुके हैं तो उसे हम आतंकी राष्ट्र घोषित क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, जब हम उसका राशन-पानी रोक देंगे तब उनके यहां के नागरिक ही उनके विरोध में उठ खड़े होंगे और इसे बंद करा देंगे।” उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है, यह राजनेताओं को तय करना है।

इसे भी पढ़िए :  6 साल पहले आज के दिन हुआ था ‘खौफ का खात्मा’, पढ़िए- मौत से पहले लादेन के वो आखिरी पल...

गौरतलब है कि पिछले महीने आतंकियों ने कश्मीर के उरी सेक्टर में जवानों पर हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा पार कर पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें सात आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। इस कार्रवाई में 38 आतंकी ढेर हुए थे। पिछले दिनों बाबा राम रहीम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक मामला: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- सुप्रीम कोर्ट तय नहीं कर सकता तलाक की वैधता