नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गांव तुमलहाल पर शनिवार(8 अक्टूबर) को आतंकियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी गांव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर भाग गए। मालूम हो कि कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हथियार छीनने की अब तक 27 घटनाएं हो चुकी हैं।
वहीं शनिवार को ही सेना के जांच में खुलासा हुआ है कि कश्मीर के नौगाम सेक्टर में बृहस्पतिवार को मारे गए चार आतंकियों के पास से पाकिस्तानी निशान वाले ग्रेनेड बरामद हुए हैं। यह इस बात का सबूत है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में पड़ोसी देश का हाथ है।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘आतंकियों के पास मिले हथगोलों (एआरजीईएस 84) और यूबीजीएल ग्रेनेडों पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी के निशान इस बात की पुष्टि करते हैं कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का हाथ है।