पाकिस्तान हमेशा इन बातों से इनकार करता आया है कि वो आतंकियों को पनाह देता है, और खुद को हमेशा आतंकवाद से पीड़ित देश के रूप में दिखाता आया है। लेकिन अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग पाक की शह में चल रहे आतंकी संगठनों के विरोध में घरों से बाहर निकल आए हैं। PoK के मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर, गिलगिट, दायमर और नीलम घाटी के लोग आतंकी शिविरों के खिलाफ विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन आतंकी शिविरों ने हमारी ज़िंदगी खाक कर दी है। लोगों का आरोप है कि आतंकी शिविरों के कारण वे नारकीय स्थिति में जीने के लिए मजबूर हो गए हैं। ये पहली बार नहीं है जब इन लोगों ने इस तरह का कदम उठाया है इससे पहले भी ये इन शिविरों के खिलाफ आवाज़ उठा चुके हैं।
#WATCH Local people and leaders in various parts of PoK protest against terror camps which they confirm are thriving there. pic.twitter.com/1qR5LHJnQD
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर