पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को सर्जिकल अटैक पर ‘बढ़-चढ़कर न बोलने’ को लेकर फटकार लगाई थी जिसका फिलहाल पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। पीएम की चेतावनी के बावजूद आज आगरा और लखनऊ में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को सम्मानित किया जाएगा।
लखनऊ के बीजेपी ऑफिस के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को पीओके में जाकर ‘आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल हमला करने’ के लिए बधाई के पोस्टर और होर्डिंग लगे हुए हैं।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पार्टी ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का सम्मान सबसे पहला प्रोग्राम आगरा और लखनऊ में रखा है। पार्टी ने तय किया है कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के सम्मान के लिए राजनीतिक मंच का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि सामाजिक और पूर्व सैनिकों के मंच का इस्तेमाल करेंगे।
भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सफल लक्षित हमले से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पहुंच रहे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के जोरदार स्वागत की तैयारी की है। बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय सेना की कामयाबी से कार्यकर्ता उत्साहित हैं, और उनके द्वारा उस सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सभी का जोरदार स्वागत किया जाना स्वाभाविक प्रतिक्रिया है… स्थानीय इकाई ने भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया है।’
कांग्रेस के संजय निरूपम ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनैतिक तमाशा जारी है, यूपी बीजेपी रक्षामंत्री (मनोहर) पर्रिकर का सम्मान करने जा रही है, वहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं।’
#BJP‘s political Tamasha over national security is on.Raksha Mantri Parrikar to b felicitated by UP #BJP.Elections to be held there next yr.
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 5, 2016