बीजेपी ने पार्टी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना हैं। उन्हें लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले साल ही मौर्य ने कहा था अगर जरूरत पड़ेगी तो वह स्वाति को विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाने पर विचार करेंगे। बाद में बीजेपी ने स्वाति को उत्तर प्रदेश में महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था।
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह को बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के कारण बीजेपी से निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में दयाशंकर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। दयाशंकर ने माफी मांगते हुए कहा था, ‘मायावती बड़ी नेता हैं। मैं ऐसी बातें किसी के लिए नहीं कह सकता। मैं अपनी टिप्प्णी के लिए माफी मांगता हूं। मायावतीजी के बारे में मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता। वह काफी संघर्षों के बाद आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।’ हालांकि दयाशंकर को उनके बयान के कारण जेल भी जाना पड़ा था।
Swati Singh(BJP leader and wife of expelled BJP leader Dayashankar Singh) to contest from Lucknow’s Sarojini Nagar: KP Maurya,BJP UP chief
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2017
दयाशंकर के बयान के बाद सूबे की राजनीतिक में काफी बवाल मचा था और बीएसपी ने बीजेपी और दयाशंकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बीएसपी के कुछ नेताओं ने भी दयाशंकर के परिवारवालों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे। लेकिन स्वाति सिंह ने जिस दमदार तरीके से बीएसपी पर हमला किया था और आक्रामक रुख अपनाया था, उससे लग रहा था कि बीजेपी उनका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में करेगी। बता दें कि दयाशंकर सिंह के जेल जाने के बाद स्वाति सिंह मीडिया से खुलकर मुखातिब हुईं और उन्होंने बीएसपी पर पलटवार किया था।





































































